चोरवर गांव के खंधा में धान रोपाई के दौरान शनिवार दोपहर 12:00 बजे वज्रपात की चपेट में आने से वरुनी गांव निवासी सुदाम यादव (45) की मौत हो गई। घटना के समय वे अपने भाई श्रवण यादव के साथ खेत में काम कर रहे थे। वज्रपात से गंभीर रूप से घायल सुदाम को आनन-फानन में सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।