शहरवासी अपने पालतु श्वानों का वैक्सीनेशन कराकर निगम में पंजीयन कराएं- आयुक्त रजनी कसेरा देवास। शहर में बढ़ती आवारा श्वानों की संख्याओं के दृष्टिगत तथा इनसे जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने पालतु श्वानों के स्वामियों से अपील की है कि वे नगर निगम के नियमों का पालन करते हुए अपने पालतु श्वानों का समय पर पंजीयन एवं वैक्सीनेशन अ