करौली जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं जिला प्रभारी सचिव अनुपमा जोरवाल ने शनिवार शाम 5 बजे मामचारी के वर्षा जनित क्षेत्रों का जमीनी स्तर पर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अतिवृष्टि के कारण हुए फसल खराबे का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषकों से बात कर नुकसान के मुआवजा जल्द से जल्द दिलवाने के लिए आश्वासन देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया।