फतेहपुर जनपद के जाफरगंज क्षेत्र के इटरा में 5 दिन पहले नशेबाजी को लेकर हुए विवाद में किशन लाल उम्र 55 वर्ष के साथ मारपीट कर दी गई थी। जिसमें किशन लाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में वांछित अभियुक्त अरविंद उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम इटरा थाना जाफरगंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को दिन में करीब 1:00 बजे कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।