टोंक जिले में गत दो माह से जारी भारी वर्षा के मध्य नजर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार 42 दल गठित कर 1111 प्रारंभिक शिक्षा विद्यालय एवं 410 माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों के भावनाओं की स्थिति का सुरक्षा के मध्य नजर सर्वे करवाया गया था। जिले में सर्वे के बाद 56 विद्यालय संपूर्ण रूप से जर्जर एवं 47 विद्यालय में जमींदोज होने योग्य आशिक भवन पाए गए।