रतनगढ़ नगर निकाय में नौकरी से निकाले जाने के बाद बीते 3 दिनों से हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को कांग्रेस का भी साथ मिल गया है। गुरुवार दोपहर बाद धरना स्थल पर पहुंचे स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात के बाद उच्च स्तरीय नेताओं को अवगत कराया, साथ ही नौकरी पर शीघ्र बहाली की मांग के साथ तहसीलदार को भी दिया ज्ञापन।