स्वच्छता की मुहिम हर रोज रंग ला रही है। वार्ड नंबर-6 में शुक्रवार सुबह नोडल अधिकारी कुलदीप नेहरा अचानक पहुंच गए। सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ खड़े होकर खुद सफाई कार्य कराया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, जिन प्लॉटों में कचरा डंप किया गया था, उन्हें तुरंत उठाने के सख्त निर्देश दिए गए।