सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर समीप अंडर पास से तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि चोरों ने तीनों गाड़ियां चंदौली कचहरी से चुराई थी, जो बिहार के पार्टी को बेचने वाले थे। पकड़े गए चोर शशि प्रकाश निवासी कोड़रिया खगवल तथा पन्नू गुप्ता फुटिया गांव का निवासी है। दोनों चोरों को जेल भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।