कुर्था पुलिस ने 15 दिन पहले से गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार धर्मपुर गांव निवासी विजय साव का 11 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार 25 अगस्त को अचानक लापता हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोज अभियान शुरू किया और पटना से बरामद किया है।