पाली के नए एसपी आदर्श सिद्धू ने शुक्रवार सुबह कार्यभार संभाला। इस दौरान एएसपी विपीन शर्मा, सीओ सिटी राजेंद्रसिंह उज्जवल और कोतवाल अनिल विश्नोई के साथ शहर का राउंड किया। एसपी ने शनिवार को गणपति विसर्जन - को लेकर की तैयारियों का जायजा लिया। शाम को लाखोटिया तालाब के पास चादर वाला बालाजी, रामनगर इलाके में गणपति विसर्जन वाली जगह का जायजा लिया।