लखीमपुर खीरी जिले फरधान थाना क्षेत्र के ओयल निवासी सोनी पत्नी सतीश बीते कई दिनों से लंबी बीमारी से परेशान थी।सोनी ने अपने पति सतीश से तलक ले लिया था और वह अपने मायके अमान लाला गांव में रह रही थी।लंबी बीमारी से तंग होकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई है।