शनिश्चरी अमावस्या के पावन अवसर पर कालापीपल तहसील के पवित्र श्रीसिद्ध तीर्थ क्षेत्र स्थल पार्वती अजनाल नदी संगम स्थल पर देहरी घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया। श्रद्धालु अपने अपने वाहनों के साथ दूर-दूर से देहरीघाट के पावन स्थल पर पहुंचे, यहां पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां पार्वती व अजनाल नदी के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई।