हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र के एलएलडब्ल्यू वितरिका नहर में गुरुद्वारा साहिब पुलिया के नीचे पानी में एक अज्ञात शव नहर में नग्न हालत में बहकर आया है। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव की हालत सड़ी-गली थी, शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और चमड़ी उतर चुकी थी। केवल बाएं हाथ में कड़ा पहना हुआ मिला। शव की पहचान संभव नहीं हो सकी है।