जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर इमलीपुरा से जुलूस निकाला गया सुबह करीब 10:00 बजे इमली पुरा क्षेत्र से युक्त जुलूस निकाला जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग इस जुलूस में शामिल हुए अलग-अलग क्षेत्र से एकत्रित होकर यह जुलूस इमली पुरा से निकल गया सॉरी खशावली गणेश तलाई सिंगर तलाई पाडवा कहारवाड़ी से छोटे-छोटे जुलूस के रूप में सभी इमली पुरा में एकत्रित हुए