योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के सिसवा मंगलपुर में गंडक नदी के जलस्तर कम होते ही कटाव तेज हो गया है स्थानीय ग्रामीणों का शनिवार के सुबह करीब आठ बजे कहना है कि कटाव के समस्या बिकराल रूप लेती जा रही है। जल संसाधन विभाग से बचाव रोधी कार्य करने का मांग किया। ग्रामीणों का कहना है कि बचाव रोधी कार्य अगर शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो कई गांव गंडक नदी के गोद में समा जाएगा।