जोधपुर थाना क्षेत्र में डीपीएस सर्किल के पास निजी स्लीपर बस में 16 पेटी अवैध शराब जप्त की गई चालक व कलशी हुए फरार पुलिस का दावा है कि आवे शराब जोधपुर से गुजरात विजय ले जाई जाने वाकई थी थाना अधिकारी ने बताया कि खड़ी ट्रैवल एजेंसी की निजी बस में अभी शराब होने की सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची तलाशी ली गई जिसमें अमित शराब के कार्टून पाए गए पुलिस जांच