लडैयाटांड थाना क्षेत्र के बंगलवा गांधी चौक के पास मंगलवार के संध्या लगभग 5 को दो साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। मामूली हादसे के बाद विवाद बढ़ गया और आक्रोशित एक साइकिल सवार के परिजनों ने दूसरे युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया।पीड़ित सिट्टू कुमार ने घटना को लेकर लड़ैयाटांड थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने फूटूश साव, विपिन साव सहित अन्य है।