अकबरपुर रोडवेज डिपो में बसों का संकट, 91 बसों में से कई 35% लोड फैक्टर तक नहीं पहुंची, निजी बसों से टक्कर, शुक्रवार को शाम 4:00 बजे करीब अकबरपुर डिपो के एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि निजी बस संचालकों के कम किराए के कारण यात्री उन्हीं की बसों को प्राथमिकता दे रहे हैं डिपो में चालक और परिचालकों की कमी भी एक बड़ी समस्या है।