जिले के नागदा में हाइवे किनारे खडे ट्रकों से बदमाशों की गैंग बेखौफ होकर डीजल चोरी कर रही है और पुलिस के कानों में जुंह तक नहीं रेंग रही है। दरअसल, सफेद कलर की स्कॉर्पियों से आ रही चार सदस्यीय गैंग डीजल चोरी की वारदात कर रही है। यह गैंग अपने साथ मोटर, पाइप, बैरल लेकर पहुंचती है, इनके पास हथियार होना भी बताए जा रहें हैं।