महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत 2 से 12 सितम्बर तक 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है। अभियान के तहत मंगलवार को एक दिवसीय ऑनलाइन वर्चुअल जागरूकता सत्र का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल की अध्यक्षता में किया गया। इसमें पर्यवेक्षकों सहित वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन और चाइल्ड हेल्पलाइन का पूरा स्टाफ मौजूद रहे।