सीहोर: हाईवे पर झागरिया जोड़ के पास सड़क हादसा। चकनाचूर सनमाइका सड़क पर फैला। मंगलवार सुबह झागरिया जोड़ पर हुए सनमाइका से भरे ट्रक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें चालक भी चोटिल हो गया। वहीं सनमाइका चकनाचूर होकर सड़क पर फैल गया मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।