पापड़ गाड में आए मलबे ने भागीरथी का प्रवाह रोक दिया है, जिससे यहां पर करीब 100 मीटर तक भागीरथी नदी के बीचो बीच झील बन गई है, स्थानीय ग्रामीणों से झील बनने की जानकारी शुक्रवार सुबह 9 बजे मिली है, समय रहते पापड़ घाट के पास नदी में बनी झील का मुहाना नहीं खोला जाता, तो निचले आबादी वाले क्षेत्र में बाढ़ आने की संभावना बन सकती है।