पिकप वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गई आपको बता दें कि यह हादसा शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे कुरूद के ग्राम च के पास हुआ है बताया गया कि राजिम की ओर से एक पिकअप वाहन कुरूद की ओर जा रही थी वहीं बुजुर्ग भी गाड़ी के पीछे था बताया कि गाड़ी चालक ने अचानक गाड़ी को रिवर्ष ले लिया जिसे बुजुर्ग देख नहीं पाया और वह गाड़ी की चपेट में आ गया हादसे में उसकी मौके हो गई।