मंगलवार शाम 4 बजे STR से मिली जानकारी के अनुसार तवा के पास बड़चापड़ा में शिकार के कारण मारे गए बाघ की पहचान हो गई है। बाघ एसटीआर का ही निकला है। उसकी उम्र करीब 14 साल के आसपास है। एसटीआर की टीम ने फिंगर प्रिंट के सहारे उसकी पहचान की है। उसके गले में पहले टी-35 पट्टी भी डाली गई थी। उसका नाम रावण है।उसे पूरी टीम रावण के नाम से ही जानती थी।