मऊ थाना दक्षिण टोला पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भदेसरा मोड़ के पास एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने बी0एन0एस0 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त किरदार रजा पुत्र कासिम जवादी पता मोहल्ला नूरपुर भूतात गांधीनगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया है।