बैलों के प्रति आभार और श्रद्धा का पर्व पोला शनिवार को ग्राम भटेरा सहित जिले के शहरी और ग्रामीण अंचलों में परंपरागत उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में त्यौहार की रौनक रही और किसानों ने अपने बैलों को स्नान कराकर रंगबिरंगे वस्त्र, फूलमालाओं व पारंपरिक आभूषणों से सजाया। ढोल-ढमाकों और पारंपरिक गीत-संगीत की गूंज के बीच बैलों की विधिवत पूजा अर्चना की गई।