बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व एएनसी अभियान के तहत विशेष चेकअप कैंप लगाया गया। अधीक्षक डॉ. सुशील गुप्ता की देखरेख में 28 गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप और अल्ट्रासाउंड किया गया। जांच में रक्तचाप, वजन, रक्त व मूत्र परीक्षण सहित आवश्यकतानुसार थायरॉयड, ग्लूकोज व एचआईवी टेस्ट किए गए। कैंप में एलटी ममता जायसवाल, स्टाफ नर्स