राजधानी शिमला में बीती रात से जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते अब जगह-जगह लैंडस्लाइड होने की खबरें सामने आ रही है। सोमवार सुबह 7:00 बजे के करीब टूटीकंडी के समीप लैंड साइड हुआ जिसके चलते भवन के नीचे लगा डंगा गिर गया और बहुमंजिला भवन खतरे की जद में आ गया है ।डंगा गिरने से भवन को काफी खतरा पैदा हो गया है और लोग डर के साए में घर में रह रहे हैं।