जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी आदेशानुसार ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत गनोड़ा तहसील के मोटागांव थाना पुलिस ने कार्रवाई कर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी के एक इनामी आरोपी, दो स्थाई वारंटी, एक वारंटी तथासामन्य प्रकरण मे 7 तथा 126/170 में 8 जने गैरसायल सहित कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।