बमोरी इलाके में 27 28 जुलाई 2025 को आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में 27 अगस्त को पूर्व विधायक और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने पीड़ितों से मुलाकात की। कलोरा तालाब फूटने की कगार था कहा, हालत ये है कलोरा सरकारी तालाब की सरकार प्रशासन मरम्मत नही कर पाया। किसानों ने चंदा एकत्र कर मरम्मत कराई है। श्रेय लेने नेता आ रहे है। सरकार तत्काल किसानो कि चंदा राशि वापस करें।