पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री हेमेन्द्र कुमार मीणा भा.पु.से. के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए सीआईए धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने रेवाड़ी की सेक्टर-तीन मार्केट के निकट एक फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या करने व 6 लाख रुपए लूट ले जाने के मामले दो साल से फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।