हरचंदपुर थाना क्षेत्र के,मंजिगंवा राव के ढोढरी गांव में, सरकारी पेड़ों को चोरी से काटे जाने के मामले में,लेखपाल की शिकायत पर,शनिवार को आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।क्षेत्रीय लेखपाल महजबी बानो ने,थाने में उपस्थित होकर चोरी से,लकड़ी काटने वालों के खिलाफ,मुकदमा दर्ज कराया गया है।हरचंदपुर थाना प्रभारी ने बताया है।कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।