द्वाराहाट नगर के विभिन्न मार्गों पर आज रविवार को दिन में 3:00 बजे वाल्मीकि समाज के लोगों के द्वारा गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकाली गई नाचते गाते झूमते गणपति बप्पा के गीत गाते सभी लोग श्रद्धा के साथ द्वाराहाट मुख्य चौक से त्रिमूर्ति चौक थाना रोड दूनागिरी रोड पूजा खेत होते हुए नगर भर में गणपति की शोभायात्रा निकाली गई इसके पश्चात सभी वाहनों का काफिला लेकर चले