राधावल्लभ मार्केट स्थित इलेक्ट्रॉनिक गोडाउन में हुई6 चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों बलजीत उर्फ बल्लु और योगेश उर्फ भोला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए 05 एसी और 01 कुलर जब्त किए जिनकी कीमत लगभग 1,72,368 रुपये है। रविवार शाम 5 बजे पुलिस ने खुलासा किया ।