नरकटियागंज से मुर्गा लाने पिक अप से उत्तर प्रदेश गए चालक की मौत के बाद खलासी की भी मौत इलाज के क्रम में खलीलाबाद जिला अस्पताल में हो गई है। खलासी के रूप में मुर्गा गाड़ी पर सवार युवक की पहचान नगर के वार्ड संख्या 14 निवासी स्वर्गीय नूर हसन शेख का 19 वर्षीय पुत्र मारूफ शेख उर्फ सुकट शेख के रूप में हुई है।