प्रयागराज के सिविल लाइन्स इलाके में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अयोध्या जाने वाली रोडवेज बस के कंडक्टर से बाइक सवार बदमाशों ने कैश बैग लूटने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर की हिम्मत और सूझबूझ से न केवल सरकारी कैश सुरक्षित रहा, बल्कि यात्रियों की जान भी बच गई।मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज सिविल लाइन्स बस अड्डे से अयोध्या के लिए रवाना हुई थी।