राजापुर के बछरन गांव में आज गुरुवार की सुबह 10:30 बजे करंट की चपेट में आने से युवक शुभम पुत्र बालगोविंद निवासी अर्जुनपुर की हालत बिगड़ गई। शुभम बछरन गांव में फर्नीचर का काम करते समय इलेक्ट्रिक मशीन से लकड़ी चीर रहा था, तभी उसे करंट लग गया। वहीं राजापुर CHC से रेफर किए जाने पर परिजनों ने शुभम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।