ग्राम चरगवा में सूद खोरो पर कार्यवाही तो दूर परिजनो से पूछ छात तक के लिए नही पहुंची पुलिस। इडिंयन आर्मी में चयन होने के बाद युवक रविराज सिंह ने सूदखोरों से तंग आकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी उसके बनाए गए वीडियो में युवक ने सूदखोरों पर कार्रवाई की अंतिम इच्छा व्यक्त की थी लेकिन निराश परिजनों ने बताया कि सूदखोरों पर कार्रवाई तो दूर सोमवार को कोई पूछताछ नही हुई।