बकौली: पंजाब में आई भीषण बाढ़ को लेकर उत्तरी दिल्ली के बकौली गांव से राहत सामग्री का सामान भेजा जा रहा है जिसमें त्रिपाल है मच्छरदानी टीशर्ट जूते मेडिकल की दवाइयां और अन्य कई चीजें जो हैं वो यहां पर दी जा रही हैं ताकि जो बाढ़ पीड़ित लोग हैं उनको राहत मिल सकें।