डीएम के निर्देश पर शिकोहाबाद के जेएस यूनिवर्सिटी में चल रहे फर्जीवाड़े की जाँच के लिए एक समिति गठित की गई है। मुख्य विकास अधिकारी शत्रुघ्न वैश्य के नेतृत्व में बनी इस समिति ने छात्रों की शिकायतों के आधार पर मंगलवार की दोपहर यूनिवर्सिटी का दौरा किया। बता दे छात्रों ने शिकायत की थी कि उन्हें मार्कशीट नहीं दी जा रही है और बेवजह परेशान किया जा रहा है।