घाटोल उपखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ईसरवाला के उच्च प्राथमिक विद्यालय टाटिया गांव की छात्रा रौशनी चरपोटा का तैराकी में राज्य स्तर पर चयन होने पर गांव टाटिया गांव मे ख़ुशी की लहर हे। बुधवार दोपहर 12:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार मे बालिका रौशनी चरपोटा, संस्था प्रधान दक्षा पंड्या द्वारा टीम प्रभारी योगेन्द्र जोशी, दल नायक, कृपाली भट्ट का सम्मान किया गया।