उमरिया जिले के प्रभावित लोगों के खातों मे भी राशि का अंतरण हुआ। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उमरिया एनआईसी में देखा एवं सुना गया । इस अवसर पर ग्राम बिलासपुर निवासी शुभकरन सिंह, दामोदर सिंह, भूरा सिंह, नरेश सिंह, फूल सिंह, पंचम सिंह, पतिया बाई तथा सेमाली अगरिया की धान की फसल अतिवृष्टि से प्रभावित होने पर 97573 रूपये का डमी चेक मुख्य अतिथियों व्दारा प्रदान किया