बहेला थाना ग्राम अमेडा (ब) में गुरुवार 11 सितंबर की शाम करीब 6:00 बजे छोटी बाघ नदी के तेज बहाव में मां बेटे के बहने का मामला सामने आया है जिसके बाद सूचना मिलते ही महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश दोनों ही राज्यों के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही मां बेटे का को ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया। वही यह खबर क्षेत्र में आज की तरफ फैल गई।