शाजापुर। दुपाड़ा चौकी थाना लालघाटी पुलिस ने चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने करीब ₹1 लाख 15 हजार कीमत का मशरूका बरामद कर ₹20 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे जिला पुलिस से मिले जानकारी के अनुसारआरोपी मिथून पिता हडमत कंजर, उम्र 30 वर्ष, निवासी पम्पापुर छोटा कंजर डेरा को गिरफ्तार किया गया है