शहर में चंद्र ग्रहण का असर देखने को मिला विभिन्न स्थानों पर महिलाओं ने धार्मिक भजनों का गायन किया । वही शाम 5:00 के बाद ही धार्मिक कार्य रुके रहे और मंदिरों के पट भी बंद रहे । रात्रि करीब 10:00 बजे चंद्र ग्रहण का असर देखने को मिला और युवाओं ने उसे नजारे को अपने केमरे में कैद किया । पंडित अजय व्यास ने मीडिया को बताया कि इस समय में ईश्वर के नाम कास्मरण करना चा