गुना धरनावदा थाना के पुलिस चौकी झांगर के सुजाखेड़ी गांव के लोगों ने डीजे मशीन चोरी के आरोप लगाए है। 7 सितंबर को कहा, चोर को पड़कर 6 सितंबर को डीजे मशीन बरामद कर ली। चोर ने हरिजन एट की धमकी दी तो पुलिस चौकी झागर में लिखित आवेदन देकर शिकायत की। इसके बाद एसपी ऑफिस पहुंचे। हालांकि रविवार की छुट्टी होने से सपा नहीं मिले। ग्रामीणों ने दोबारा शिकायत की बात कही है।