गढ़वा मित्र मंडली सेवा समिति,के द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा में प्रत्येक रविवार को चलने वाले सेवा कार्य के अंतर्गत रविवार को चाय-ब्रेड के साथ-साथ गरीब व असहाय मरीजों तथा नवजीवन देने वाली माताओं को उनके शिशुओं के लिए दूध की बोतल ,कपड़े,मच्छरदानी ,डायपर,कंबल वितरित किए गए। यह सेवा कार्य लगातार 32वें सप्ताह से जारी है। मौके पर मुख्य रूप से देवघर से आए मनोज केसरी,इं