पसवारा गांव में रविवार को पत्थर खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ की चट्टान धंसने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे थे। ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग से दुर्घटना होने की आशंका जताई है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा।