रीवा के बिछिया थाना अंतर्गत कुठुलिया में चोरी की घटना को लेकर सीएसपी राजीव पाठक का आया बयान सीएसपी ने कहा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है साइबरसेल की मदद से अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है मौके पर AFSL टीम को भी भेजा गया था जिन्होंने फिंगरप्रिंट मौके से निकला है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है 21 अगस्