बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी गांव के सौरभ का कहना है कि, वो हर्बल प्रोडेक्ट बेचता है और वर्तमान में सलोन कस्बे में रहता है।उसका कहना है कि गुरुवार की शाम, ऊंचाहार क्षेत्र के किशुनी सरायं गोकना गाँव में टीम के साथ प्रोडक्ट के सम्बंध में गया हुआ था।आरोप है कि एक दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट कर स्कूटी व मोबाइल फोन छीन लिया।पुलिस जांच कर रही है।